सामान्य ज्ञान 2016 General Knowledge In Hindi channel that offers updated information related to India and World. Know Current GK In Hindi, GK Updates, Latest General
1. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ? ►-राजा राममोहन राय 2. ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई ? ►-20 अगस्त 1828 3. ब्रह्म समाज की स्थापना का उद्देश्य क्या था ? ►-तत्कालीन हिंदू समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करना ।
4. राजा राममोहन राय ने किस पत्रिका का संपादन किया ? ►-संवाद कौमुदी
5. हिंदू कॉलेज की स्थापना राजा राममोहन राय ने कब और किसकी मदद से की ? ►-सन् 1817 में डेविड हेयर की मदद से। 6. राजा राममोहन राय ने समाज से किस प्रथा के विरुद्ध आंदोलन चलाया ? ►-सती प्रथा
7. पाश्चात्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजा राममोहन राय ने किस कॉलेज की स्थापना की ? ►-वेदान्त कॉलेज
8. भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे कहा जाता है ? ►-राजा राममोहन राय
9. किस मुगल बादशाह अकबर द्वितीय ने राममोहन राय को राजा की उपाधि के साथ अपने दूत के रुप में किस ब्रिटिश सम्राट के दरबार में भेजा था ? ►-सम्राट विलियम चतुर्थ (1850 ई.में)
10. कालान्तर में ब्रह्म समाज को किसने आगे बढ़ाया ? ►-देवेंद्रनाथ टैगोर Gk Quiz In Hindi : सामान्य ज्ञान 2016 भारतीय संविधान एक नजर में ------------------------------------------- ►-संविधान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ब्रिटिश नागरिक सर हेनरी मेन ने किया।
►-दुनिया का सबसे प्राचीन संविधान ब्रिटेन का है, लेकिन यह अलिखित और परम्पराओं पर आधारित है।
►-दुनिया का सबसे प्राचीन लिखित संविधान अमेरिका का है। ►-अमेरिका का संविधान ही दुनियां का सबसे छोटा लिखित संविधान है, जिसमें मात्र 7 अनुच्छेद है।
►-भारत में संविधान निर्माण की प्रक्रिया 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट से मानी जाती है।
►-भारत में संविधान सभा का गठन केबिनेट योजना के तहत् 9 दिसम्बर, 1946 को हुआ।
►-26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ। ►-भारतीय संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा।
►-स्वतंत्रता के समय संविधान में 395 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी।
►-भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ।
►-भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। जबकि दूसरा कनाडा और तीसरा आस्ट्रेलिया का बड़ा संविधान है।
►-भारत का संविधान पूर्णत: अंग्रेजी में लिखा हुआ है।
►-भारतीय संविधान को वकीलों का स्वर्ग कहा जाता है।